सात जन्म साथ निभाने की खाने वाली पत्नी ने जमीन जायदाद के कारण अपने ही पति को उतारा मौत के घाट।

इंदरगढ़ (सागर कथिरिया)-सात जन्म साथ बिताने की कसमें खाने वाली पत्नी ने अपने ही पति को मौत के घाट बस इसलिए उतार दिया कि वह अपनी जमीन सोतेले बच्चों के नाम ना करवा दे घटना दिनांक 9 व 10 सितंबर की रात्रि की है जब  आमावली निवासी प्रदीप मिश्रा को उसी की दूसरी पत्नी ने गले पर कुल्हाड़ी से हमला करने की बाद मौत के घाट उतार दिया प्रदीप मिश्रा की दूसरी पत्नी अनीता को यह अंदेशा था कि वह अपनी जमीन को पहली पत्नी के बच्चों दीपक(15) व सपना(13) के नाम न करवा दे अगर वह इस जमीन को उसके सौतेले बच्चों के नाम करवा देता है तो उसके उसके बच्चों के नाम कुछ भी नहीं रहेगा बस यही वजह थी कि उसने अपने ही पति की रात 1:30 बजे कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी इस मंसूबे में वह कामयाबी हो गई थी लेकिन पुलिस द्वारा मामले की बारीकी से जांच करने के बाद पुलिस ने इस अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया। 
पुलिस के मुताबिक।
"इंदरगढ़ टीआई वाईएस तोमर ने बताया है कि फरियादी संजीव मिश्रा निवासी बघनपुरा हाल इंदरगढ़ ने  गटना की जानकारी दी कि उसके मांमा की रात 1:30 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने गले में कुल्हाड़ी मारी है जिसके बाद में ग्वालियर जेएस हॉस्पिटल में ले जाने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बारीकी से जांच की गई तथा अंधे कत्ल का खुलासा किया"
समझिए पूरी घटना।
"पुलिस ने मृतक के पहली पत्नी के बच्चों दीपक व सपना से पूछताछ की तो उन्होंने पूरी घटना दिनांक को पिताजी घर के बाहर आंगन में खटिया पर सो रहे थे।रात डेढ़ बजे उनकी सौतेली मां अनीता ने पिता के सिर में कुल्हाड़ी मार दी थी। पुलिस ने प्रदीप की दूसरी पत्नी अनीता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी अनीता ने बताया कि वह अपने पति प्रदीप की जमीन और मकान हड़पना चाहती थी लेकिन वह इस मंसूबे में कामयाब भी हो गई थी लेकिन पुलिस की बारीकी से जांच के बाद अंधे कत्ल का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने महिला को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है"


أحدث أقدم