मां द्वारा खाना समय पर ना बनाने के कारण खफा होकर। 12वीं के छात्र ने आठवें माले से कूदकर दी जान।

मृतक शौर्य
ग्वालियर (सागर कथिरिया)-जिले में एक अजीब मामला सामने आया है एक 12 के छात्र ने  मां के द्वारा खाने में हुई देरी से खफा होकर शौर्य ने 8वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। बात बस इतनी ही थी कि बस मा ने समय पर खाना नहीं बनाया मृतक शौर्य 12वीं का छात्र था और इसी साल 12 वी की परीक्षा में फेल हो गया था। बताया जा रहा है कि  जान देने से पहले वह बहुत चिड़चिड़ा रह ता था। पहले अपनी मां पर खाना बनाने में देरी पर गुस्सा हुआ। फिर अपनी बहन से झगड़ गया।शौर्य कोविड 19 के कारण ऑनलाइन क्लास लेकर पढ़ाई कर रहा था।

इस साल 12 में हुआ था फेल।

 इस घटना पर पुलिस के मिताबिक भिंड रोड़ पर हाईराइज बिल्डिंग गैलेक्सी प्लाजा के आठवे माले से कूदकर 19 साल के शौर्य ने आत्म हत्या कर ली। । मृतक के  पिता हरदीप भसीन रियल एस्टेट का काम करते हैं। बताया जा रहा है कि शौर्य ने आत्महत्या केवल इसलिए कर ली है कि मां द्वारा घर में खाना समय पर नहीं बनाया गया था। तथा घर में उसकी बहन से भी जगह गया था। इस बात पर खफा होकर शौर्य ने आठवें माले से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

मां द्वारा नहीं बनाया गया था समय पर खाना।

बात बस इतनी ही थी कि मां द्वारा समय पर घर में खाना नहीं बनाया गया था जिस से खफा हो गया।  घर में बहन से भी झगड़ गया बात इतनी हद तक बढ़ गई कि उसने आठवें माले से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली पिताजी ने कर्ज ले लेकर शौर्य के हर शो को पूरा किया था लेकिन उनको यह नहीं पता था। कि हमारा बेटा बस इतनी सी बात को लेकर इतना बड़ा कदम भी उठा सकता है मृतक एक अपना यूट्यूब चैनल भी संचालित करता था।
أحدث أقدم