राजस्थान ( कोटा सागर कथिरिया)-राजस्थान के कोटा जिले में चंबल नदी पर नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई बताया जा रहा है। कि यह लोग नाव में सवार होकर कमलेश्वर धाम बूंदी मैं दर्शन करने जा रहे थे। जहां पर नाव में क्षमता से अधिक लोगों को बिठाया गया नाव की क्षमता 25 लोगों से ज्यादा लोग बैठाने की नहीं थी। इसके बावजूद भी इस नाव में 30 से 35 लोग बैठे थे ।नाव में यात्रियों का इसमें सामान भी पढ़ा हुआ था।जिसमें से 11 लोगों की मौत हो गई तथा कुछ लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं । मृतकों में छह पुरुष 4 बच्चे और एक महिला शामिल है। डूबने के बाद बहाव के कारण यह लोग बाहर नहीं आ पाए जिसके कारण इनकी पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। आए दिन ऐसे हादसे सुनने में आते हैं ।लेकिन सरकार एवं प्रशासन इनकी ओर कोई ध्यान नहीं देता जिसकी वजह से इतने बड़े बड़े हादसे हो जाते हैं।
चंबल नदी में नाव पलटने से 11 की मौत , 4 लापता।
Sagar meghwal
0