नीमच में 15 लोगों ने दी कोरोना को मात । पूरी तरह स्वस्थ होने पर प्रशासन ने पहुंचाया घर।

नीमच(सागर कथिरिया)-बेहतर स्वास्थ्य सुविधा चाक चौबंद व्यवस्था के कारण आज नीमच जिले के 15 कोरोना  मरीज पूरी तरह स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए । तथा उन्हें अपने घर पहुंचाया गया। नीमच जिले में लगातार बढ़ते हुए कोरोना मरीजों के कारण जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरत रहा है । इसी का नतीजा है कि लगातार मरीज ठीक हो रहे हैं। लेकिन थोड़ी मायूसी लगातार मिलते पॉजिटिव मरीजों के कारण झेलनी पड़ रही है। क्योंकि जिले वासी पूरी सावधानी नहीं बरत रहे हैं। जिससे लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ मरीज लगातार ठीक भी हो रहे हैं। ठीक होने मरीज नीमच ,जावद ,रतनगढ़ ,खेड़ली, पिपलिया व्यास ,अखेपुर वह भरभरिया गांव के हैं जिले में अब तक 1151 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं । वहीं जिले में अब कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 280 है। जिले में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रमुख चार स्तंभ आइडेंटिफिकेशन आइसोलेशन टेस्टिंग व ट्रीटमेंट है नए आने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को शीघ्र कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग कर शीघ्र संस्थागत रूप से क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। जिससे कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके यही एक प्रशासन का बड़ा कदम है जो सकारात्मक परिणाम के रूप में उबर कर सामने आ रहा है।

أحدث أقدم