नीमच(सागर कथिरिया)--मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 15 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव वह मध्य प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक द्वारा जारी सूची में कांग्रेश के 15 सीटों के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है आने वाले समय में मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव होना है सभी पार्टियों ने अपना चुनावी जनसंपर्क प्रारंभ कर दिया है तथा अपने अपने स्तर पर चुनावी तैयारियां की जा रही है। कोई भी पार्टी चुनावी जनसंपर्क में कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं । आगामी उप चुनाव को देखते हुए। कांग्रेस पार्टी ने 15 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा दी है।
घोषित प्रत्याशियों के नाम।
दीमनी विधानसभा सीट से रविंद्र सिंह तोमर, अंबाह सीट से सत्य प्रकाश सकवार, गोहद सीट से मेवाराम जाटव ,ग्वालियर सीट से सुनील शर्मा ,डबरा सीट से सुरेश राजे ,भांडेर से फूल सिंह बरैया , करेरा सीट से प्रागी लाल जाटव, बमोरी सीट से कन्हैया लाल अग्रवाल,अशोकनगर से आशा दोहरे, अनूपपुर से विश्वनाथ सीह कुंजाम, सांची से मदन लाल चौधरी अहिरवार, आगर से विपिन वानखेड़े, हाटपिपलिया से रणवीर सिंह बघेल, नेपानगर सीट से प्रेमचंद गुड्डू को उपचुनाव का प्रत्याशी बनाया गया है।
इन सीटों पर घोषित करने हैं प्रत्याशी।
मुरैना जिले की जोरावर, सुमावली ,मुरैना। भिंड जिले की मेहगांव, ग्वालियर जिले की ग्वालियर पूर्व, और शिवपुरी जिले की पोहरी, अशोकनगर जिले की मुंगावली, सागर जिले की सुर्खी ,छतरपुर जिले की मल्हारा ,खंडवा जिले की मधांता ,धार जिले के बदनावर और मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का चयन अभी शेष है