कुएं पर नहाने गए दो युवक डूबे ,एक की मौत एक की तलाश जारी।

सांकेतिक

शिवपुरी ( सागर कथिरिया)-बैराड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवम पिता जगदीश वाल्मीकि उम्र 20 वर्ष निवासी रन्नौद और देवांश पिता दिलीप वाल्मीकि उम्र 17 वर्ष दोनों अपने घर से कुए पर नहाने के लिए गए थे। लेकिन ज्यादा देर तक घर पर नहीं पहुंचने के कारण घर वाले कुएं पर उन्हें ढूंढने के लिए गए तो कुआ के पास लगे तार पर शिवम के कपड़े टंगे मिले इसके बाद घर वालों ने घटना की पुलिस को जानकारी दी तो पुलिस मौके पर पहुंची तथा गोताखोरों एवं कांटे की सहायता से दोनों की कुएं में तलाश शुरू की तो शिवम पिता जगदीश का शव बाहर निकाला गया मौके का पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए भिजवाया गया तथा कुआ में पानी अधिक होने के कारण देवांश पुत्र दिलीप वाल्मीकि की तलाश अभी जारी है  

परिजनों का कहना

परिजनों द्वारा बताया गया है कि शिवम रन्नौद से अपने मामा के यहां पर आया हुआ था दिलीप और शिवम दोनों घर से नहाने के लिए वरोड रोड के पास नाउखो के कुएं में गए थे जहां पर शिवम की डूबने से मौत हो गई है तथा देवांश की तलाश अभी जारी है। के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है तथा क्षेत्र में गम का माहौल पसरा है।

أحدث أقدم