महाराज के गढ़ में पायलट करेंगे चुनाव प्रचार।


 म.प्र.(सागर कथिरिया)-- मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनाव प्रचार जोर शोरों से प्रारंभ कर दिया है। हालांकि चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है ।लेकिन सभी पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार पूरे दमखम के साथ प्रारंभ कर दिया है कमलनाथ सरकार को गिराने के बाद ज्योतिराज सिंधिया सहित  समर्थक 22 पूर्व विधायकों ने बीजेपी की सदस्यता ली थी। बाद बीजेपी ने मध्य प्रदेश में सत्ता में वापसी की। इसी को देखते हुए मध्य प्रदेश में 28 सीटों में से 16 सीटें ग्वालियर चंबल संभाग की है। जहां पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का दबदबा माना जाता है। इसी दबदबे के कारण राजस्थान सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट यहां चुनाव प्रचार करने के लिए आएंगे यह कांग्रेस की एक रणनीति का हिस्सा हो सकता है ।सचिन पायलट को सचिन ज्योतिरादित्य सिंधिया का मित्र माना जाता है ।तथा अभी थोड़े समय पहले राजस्थान में सचिन पायलट द्वारा बगावती तेवर अपनाए गए थे। लेकिन पार्टी ने समय रहते हुए सचिन पायलट को मना लिया गया।

पार्टी की रणनीति।

ग्वालियर चंबल संभाग की 16 सीटों पर उपचुनाव होना है । यहां पर ज्योतिराज सिंधिया का दबदबा माना जाता है। इसी को देखते हुए सचिन पायलट यहां पर चुनाव प्रचार करेंगे जो कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शामिल है सचिन पायलट ने अभी राजस्थान में बगावती तेवर अपनाए थे जिनको पार्टी आलाकमान ने समय रहते हुए अपना लिया था।

सचिन पायलट करेंगे चुनाव प्रचार।

ग्वालियर चंबल संभाग के अधिकतर सीटें राजस्थान की सीमा से ज्यादा दूर नहीं है यहां पर सचिन पायलट के चुनाव प्रचार करने से पार्टी को लाभ मिल सकता है इसी को लेकर कांग्रेसमें रणनीति के तहत सचिन पायलट को उपचुनाव में प्रचार करने के लिए उतारा जा सकता है।

أحدث أقدم