बीते दिनों हुई बंजारा समाज के युवक की हत्या के मामले में बंजारा समाज व पुलिस आमने-सामने ।

 


कुकडेश्वर(सागर कथिरिया)- आमद पठार गाव में बीते दिनों हुई तूफान बंजारा की हत्या मामले में आज बंजारा समाज के लोग धंडेरी गाव में एकत्रित हुए थे जहा पर पुलिस को सूचना मिली कि यहां पर विवाद बाद सकता है इसको लेकर कुकडेश्वर थाना से पुलिस बल रवाना हुए। हत्या की आशंका उसकी पत्नी और उसके  प्रेमी पर जताई जा रही है, पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं कुछ युवकों को हिरासत में भी पुलिस ने लिया है। गुरूवार को ग्राम ढंढेरी कुछ बंजारा समाज के लोग एकत्रित हुए
ये है पूरा मामला
पुलिस को सूचना मिली कि​ आपस में विवाद होने वाला है। पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थराव कर दिया। वाहन के कांच भी फोड दिए। पुलिस ने लाठीचार्च कर भीड़ को नियंत्रित किया। इसके बाद कुकडेश्वर थाने में भी पत्थराव हुआ है। पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। आमद के ग्रामीण समाज की पंचायती में दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग कुछ दिनों से कर रहे थे, ढंढेरी गांव में बीते कुछ दिनों से पुलिस बल भी तैनात है। ग्राम आमद के लोग ग्राम ढंढेरी, जहां की मृतक की पत्नी रहने वाली है, आशंका है कि पियर पक्ष के लोगों पर ससुराल पक्ष के लोग हमला कर सकते है। पुलिस ने पत्थराव करने वालों की धरपकड शुरू कर दी है

أحدث أقدم