मनासा जनपद की ग्राम पंचायत कुंडला में स्ट्रीट वेंडर को ऋण के चेक वितरित।

 


मनासा( सागर कथिरिया) -मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  आज स्ट्रीट वेंडर को ऋण वितरण किया।  कार्यक्रम को पूरेे प्रदेस मैं लाइव दिखाया कोविड-19 के समय में पात्र हितग्राही अपना रोजगार को सफल बना सकें।तथा हितग्राहियों से सीधा संवाद भी किया इसी को लेकर नीमच जिले की मनासा जनपद की  ग्राम पंचायत कुंडला में स्ट्रीट वेंडर को ऋण वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के  संबोधन को हितग्राहियों को लाइव प्रसारण दिखाया । संबल प्रदान करने के लिए हितग्राहियों को10 हजार रूपए की राशि का चेक दिया । हितग्राही को राशि वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय विधायक प्रतनिधि बगदिरम गुर्जर ,मंडल अध्यक्ष मुकेश दांगी, सरपंच झुजार सिंग दांगी, सचिव घनश्याम रावत ब्रांच मैनेजर राजीव अग्रवाल ब्लॉक प्रबंधक कमल भूरिया सहायक प्रबंधक दीपक डावर सभी अधिकारी व जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।

أحدث أقدم