|
जफर |
आलोट(सागर कथिरिया)-बरखेड़ा कला निवासी सगीर कुरैशी के दो बेटे जफर और साबिर जिनकी उम्र क्रमशः 12 वर्ष 8 वर्ष है और गांव के ही अकबर मंसूरी का बेटा हुसैन उम्र 14 वर्ष सहित 5 बच्चे बकरियां चराने के लिए गए थे जिनमें से 3 बच्चे तालाब में नहाने के लिए उतरे जो नहा-नहाते तालाब की गहराई में चले गए ।
तालाब की गहराई में जाने के कारण बच्चों के नाक व मुंह में पानी चले जाने से बच्चे छटपटा ने लगे तो बाहर खड़े अन्य 2 बच्चों ने दौड़कर गांव के लोगों को सूचना दी तो गांव के लोग वह गोताखोर तालाब पर पहुंचे गोताखोरों ने तालाब में छलांग लगाई और बच्चों को बाहर निकाला बाहर निकालने के बाद बच्चों को उल्टा लिटा कर पेट से पानी निकालने की कोशिश की गई।
पानी निकालने की कोशिश में कोई सकारात्मक परिणाम न मिलने से बच्चों को आलोट सिविल अस्पताल लेकर आए जहां पर डॉक्टरों ने जांच उपरांत बच्चों को मृत घोषित कर दिया बच्चे जहां पर बकरियां चराने गए थे वहां पर उनका खेत है जिसके कारण बच्चे वहां पर अक्सर बकरियां चराने जाया करते थे उक्त घटना के बाद पूरे गांव में गमगीन माहौल है।