किराना सामान लेने गई 13 साल की नाबालिग लड़की की रेप के बाद हत्या ।

रतलाम(सागर कथिरिया)-जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र के अंतर्गत पलाश ग्राम पंचायत के गांव भेरू पाड़ा में 13 साल की किशोरी की रेप के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि किशोरी बालिका शनिवार शाम को किराना सामान लेने के लिए घर से निकली थी लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी इसके बाद परिजनों और पुलिस किशोरी को पूरी रात भर खोजते रहे रविवार सुबह किशोरी का शव मक्के के खेत में पड़ा मिला घटनाक्रम को उलझाने  के लिए किशोरी के भाई को आरोपियों ने ₹1000 देकर यह कहने को कहा कि कुछ लोग उसे कार में बैठा कर ले गए रविवार रात 8:00 से 10:00 के बीच उसके साथ दरिंदगी की गई।
बता दे कि किशोरी जहां किराना सामान लेने गई थी उस दुकान से खेत की दूरी 300 मीटर ही है परिजनों ने गांव के ही 3 लोगों पर शक जताया है पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है रतलाम एसपी के मुताबिक अपहरण और गैंगरेप की धारा केस दर्ज किया है रविवार की सुबह नाथूलाल नाम के युवक के खेत में से किशोरी का शव मिला गांव के ही चौराहे पर स्थित दुकान पर ही किशोरी सामान लेने गई थी जहां से खेत की दूरी मात्र 300 मीटर की है इस घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है
और नया पुराने