कुकडेश्वर(सागर कथिरिया)--मनासा रामपुरा तहसील प्रेस क्लब द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। यह समारोह कृषि उपज मंडी प्रांगण में संपन्न हुआ। योद्धाओं के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओपी मनासा संजय मुले व प्रेस क्लब मनासा रामपुरा के तहसील
अध्यक्ष उपस्थित थे । ज्ञात हो कि कोरोना काल के समय में अपने जीवन से ज्यादा अपने कर्तव्य को महत्व देने वाले और जहां पूरा देश लोक डाउन के समय में अपने घरों में कैद था ऐसे समय में अपने जीवन की परवाह न करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए करोना काल में सेवा रूप में अपना योगदान दिया इन योद्धाओं का आज तहसील प्रेस क्लब द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए कोरना योद्धाओं में कुकड़ेश्वर के नगर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भंवरलाल माडीवाल पत्रकार राजू माली पत्रकार राजू पटेल वह शिवनारायण नागदा आदि पत्रकार उपस्थित थे। कोविड-19 महामारी के समय में लोगों तक सही खबर पहुंचाने में पत्रकारों का अहम योगदान रहा है।
अध्यक्ष उपस्थित थे । ज्ञात हो कि कोरोना काल के समय में अपने जीवन से ज्यादा अपने कर्तव्य को महत्व देने वाले और जहां पूरा देश लोक डाउन के समय में अपने घरों में कैद था ऐसे समय में अपने जीवन की परवाह न करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए करोना काल में सेवा रूप में अपना योगदान दिया इन योद्धाओं का आज तहसील प्रेस क्लब द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए कोरना योद्धाओं में कुकड़ेश्वर के नगर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भंवरलाल माडीवाल पत्रकार राजू माली पत्रकार राजू पटेल वह शिवनारायण नागदा आदि पत्रकार उपस्थित थे। कोविड-19 महामारी के समय में लोगों तक सही खबर पहुंचाने में पत्रकारों का अहम योगदान रहा है।