बहुजन समाज पार्टी ने मनाई आदिवासी लोगों के बीच मान्यवर बिरसा मुंडा जी की जन्म जयंती।

 

कुकड़ेश्वर (सागर कथिरिया)-पठार क्षेत्र पर स्थित गांव पालरी में बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने आदिवासी समाज के लोगों के बीच में पहुंच कर मान्यवर बिरसा मुंडा जी की जन्म जयंती मनाई जिसमें बहुजन समाज पार्टी के जॉन प्रभारी आर एस कमांडर व विशेष अतिथि बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ डी आर करेसिया कार्यक्रम में उपस्थित रहे वह जयंती में पधारे समस्त आदिवासी बंधु वह बहुजन समाज पार्टी के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे जहां पर बहुजन समाज पार्टी के मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि ने मान्यवर बिरसा मुंडा जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर समाज के लोगों को पता पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तथा

इन्हें दी गई नई जिम्मेदारी

 बहुजन समाज पार्टी के पालरी गांव के अध्यक्ष पद पर दिनेश दायना और ग्रामीण उपाध्यक्ष पद पर पवन रायकुवर एवं पोलिंग अध्यक्ष पद पर सोनू बजरिया एम पोलिंग उपाध्यक्ष पद पर अर्जुन भील को नियुक्त किया गया एवं कार्यक्रम में उपस्थित समस्त बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे 

ये रहे उपस्थित

रोहित देना चौथमल बडेरा शांतिलाल बडेरा देवीलाल बडेरा भूरालाल बडेरा लालजी बडेरा रामचंद्र बजरिया प्रकाश बजरिया रमेश दायमा बाबूलाल जी मेघवाल मोतीलाल जी मेघवाल नरेंद्र भीयाजा राकेश राय कुवर और ईश्वर कठेरिया सेमली इस्तमरार अर्जुन मेघवाल गणेशपुरा व सभी बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन बहुजन समाज पार्टी के जिला सचिव पवन राय कुंवर ने किया।


और नया पुराने