कुकड़ेश्वर (सागर कथिरिया)-- मनासा जनपद की ढोढर ब्लॉक ग्राम पंचायत में स्वयं सहायता समूह को ऋण वितरित किया गया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाइव प्रसारण भी महिलाओं को दिखाया इसके बाद स्वयंं सहायता समूह के सदस्योंं को ऋण के चेक भी दिए गए पूरे मध्यप्रदेेश में स्वयं सहायता समूहों को 150 करोड़ का ऋण सिंगल क्लिक के माध्यम से समूह के खातों में डाला गया तथा महिलाओं से सीधा संवाद भी किया गया इसी को लेकर नीमच जिले में भी तीनों तहसील स्तर शासन द्वारा कार्यक्रम को लाइव प्रसारण किया तथा अलग-अलग जगहों पर सरकार के मंत्री एवं विधायक कार्यक्रम में उपस्थित रहे मनासा जनपद की ढोढर ब्लॉक ग्राम पंचायत में मैं भी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री का कार्यक्रम लाइव देखा इस मौके पर संबंधित विभाग के समस्त कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। ग्रामीण आजीविकाा मिशन की तरफ से विकास खंड प्रभारी कमल भूरिया भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे महेंद्र अलावा और अन्य संबंधित विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित थे।
मनासा जनपद की ढोढर ग्राम पंचायत में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को ऋण वितरण किया गया।
Sagar meghwal
0