2.---- अपना काम पहले करवाने के लिए अधिकारियों को पैसे देकर क्या भ्रष्टाचार को दिया जाता है बढ़ावा

(सागर कथिरिया) कुकड़ेश्वर--भ्रष्टाचार शब्द एक ऐसा शब्द है जो हर देश हमें मुसीबत का कारण है क्योंकि भ्रष्टाचार करके नेता और अधिकारी अपनी जेब तो भरते हैं लेकिन आम जनता और देश को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है भ्रष्टाचार से गरीबों को अपनी सुविधा के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है हर देश एवं राज्य में संचालित होने वाली योजनाओं का लाभ लेने के लिए गरीब को कहीं ना कहीं रिश्वत देनी ही पड़ती है एक तरफ सरकारे गरीबी को दूर करने के लिए कई ऐसी योजनाएं संचालित कर रही हैं तो दूसरी तरफ योजनाओं से संबंधित विभागों में भ्रष्टाचार की सुगबुगाहट देखने को मिलती है हर विभाग में भ्रष्टाचार रिश्वत देकर अपना काम करवाना गरीबों के लिए मुसीबत का कारण बन जाता है गरीब दिन भर मजदूरी करके अपना एवं परिवार का पेट भरता है और अगर उसे योजना का लाभ लेने के लिए रिश्वत देनी पड़े तो वह अपना एवं परिवार वालों का पेट नहीं भर सकता सरकारों को भ्रष्टाचार रिश्वत कम करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
और नया पुराने